China को अब रुलाएगा India, Telecom के बाद Railway Project में दिया बड़ा झटका | वनइंडिया हिंदी

2020-06-18 2,802

State run transport and telecom giants Indian Railways and BSNL are all set to terminate Chinese contracts and the use of Made-In-China products.As per a report in the Indian Express, the Indian Railways is gearing up to terminate the contract of China Railway Signal and Communication (CRSC) Corp which was tasked to install the signalling system on 400 km of railway lines in the Eastern Dedicated Freight Corridor.Watch video,

एक तरफ पूरे देश में चीनी सामानों का बहिष्कार हो रहा है. तो वहीं टेलीकॉम सेक्टर को चीनी कंपनियों से किनारा करने के निर्देश देने के बाद अब भारतीय रेलवे में चाइनीज कंपनी के सबसे बड़े प्रोजेक्ट को भी झटका देने की तैयारी शुरू कर दी गई है. जानकारी के मुताबिक ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर में चाइनीज सिग्नलिंग सिस्टम की भारी-भरकम कंपनी चाइना रेलवे सिग्नल एंड कम्युनिकेशन कॉर्पोरेशन का ठेका रद्द करने का रास्ता साफ किया जा रहा है. देखें वीडियो

#IndiaChinaTension #BoycottChina #IndianRailway